The Mirror Of Society

धनतेरस पर उम्मीद के मुताबिक नहीं हुआ कारोबार, जिलेभर में 20 करोड़ के कारोबार का अनुमान

ByReporter

Oct 24, 2022

अल्मोड़ा। जिलेभर में धनतेरस के अवसर पर व्यापार उम्मीद से कम रहा। पिछली बार की अपेक्षा कुछ क्षेत्रों में व्यापार बढ़ा है, तो कुछ क्षेत्रों में व्यापार कम हुआ है। इस बार जिले भर में लगभग 20 करोड़ का कारोबार रहा।
धनतेरस के दिन बाजार में खरीदारों की ठीक ठाक भीड़ रही। बर्तन, स्वर्णकारों, मोबाइल व आटोमोबाइल, इलेक्ट्रानिक्स तथा अन्य जरूरतमंद वस्तुओं की दुकानों में अच्छी खासी भीड़ रही। भीड़ को देख व्यापारी ज्यादा व्यापार की उम्मीद कर रहे थे। लेकिन उनकी उम्मीद के अनुसार व्यापार नहीं हुआ। जिससे व्यापारी मायूस भी दिखे। कम व्यापार के पीछे कारण महंगाई है, जिस कारण लोग अनावश्यक पैसा खर्च करने से बच रहे हैं।

स्वर्णकारों की दुकानों में लोगों की भीड़ दिखाई दी। लोगों ने अपनी आवश्यकता को देखते हुए जेवर खरीदे। वाहनों की बिक्री पिछले वर्ष की तुलना में अधिक हुई, लेकिन उम्मीद से कुछ कम हुई। ऑटोमोबाइल साढ़े तीन करोड़, मोबाइल इलेक्ट्रानिक दो करोड़, सोना-चांदी चार करोड़, बर्तन एक करोड़, मिठाई, कपड़े, पटाखा एक करोड़ का व्यापार हुआ।
धनतेरस के बाद अब व्यापारियों को उम्मीद है कि दीपावली के दिन व्यापार में लाभ होगा। व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष सुशील साह ने बताया कि व्यापार पिछले वर्ष की तुलना में काफी कम है। ग्राहक की भीड़ तो थी लेकिन खरीदारी कम ही ने की।
बर्तन के व्यवसायी संजीव अग्रवाल के मुताबिक बाजार में खरीदारी में भारी गिरावट आई है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष धनतेरस पर उनके व्यापार में 20 से 25 फीसदी की गिरावट आई है।

रानीखेत में सोना चांदी की अच्छी खरीद
रानीखेत में अबकी धनतेरस दिवाली पर सोना चांदी का बाजार झूम उठा। बीते वर्ष की तुलना में महंगाई के बावजूद लोगों ने दिल खोलकर सोना चांदी की खरीद की। 80 लाख रुपये से ज्यादा की बिक्री से सर्राफा कारोबारियों के चेहरे खिल उठे। वहीं बर्तनों की खरीद में बीते वर्ष की तुलना में बढ़ोतरी रही। सर्राफ कारोबारी अतुल अग्रवाल के अनुसार पिछले साल की तुलना में व्यवसाय काफी अच्छा रहा। सभी 13 दुकानों ने 80 लाख रुपये अधिक का व्यवसाय किया।

रानीखेत में सोना चांदी की अच्छी खरीद
रानीखेत में अबकी धनतेरस दिवाली पर सोना चांदी का बाजार झूम उठा। बीते वर्ष की तुलना में महंगाई के बावजूद लोगों ने दिल खोलकर सोना चांदी की खरीद की। 80 लाख रुपये से ज्यादा की बिक्री से सर्राफा कारोबारियों के चेहरे खिल उठे। वहीं बर्तनों की खरीद में बीते वर्ष की तुलना में बढ़ोतरी रही। सर्राफ कारोबारी अतुल अग्रवाल के अनुसार पिछले साल की तुलना में व्यवसाय काफी अच्छा रहा। सभी 13 दुकानों ने 80 लाख रुपये अधिक का व्यवसाय किया।
रानीखेत में आटो बाजार ने मायूस किया। आटो व्यवसायी संदीप गोयल व संदीप बंसल के अनुसार स्कूटी व अन्य दाेपहिया वाहनों की खरीद बीते त्योहार की तुलना में काफी कम रहा। औसतन दोनों ही शोरूम से आंकड़ा 30 लाख रुपये के आसपास रहा। वहीं, बर्तन व्यवसायी हरीश शर्मा ने बताया कि बीते इस महापर्व कारोबार में 10 प्रतिशत वृद्धि रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *