नैनीताल। पहाड़ो में लगातार हो रही बारिश अब कहर बनकर गिर रही है। लगातार बारिश के चलते नैनीताल जिले के बेतालघाट तहसील में विगत दिन एक आवासीय मकान भरभराकर गिर गया। यह हादसा उस समय मे हुआ जब पूरा परिवार सोया हुआ था। हादसे में एक युवक घायल हो गया। बाकि परिवार ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई।
जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के बेतालघाट तहसील अंतर्गत ढैंटा च्यूनी गांव निवासी किशन चंद्र पुत्र मुसीराम का आवासीय मकान शनिवार सुबह करीब तीन बजे भरभरा कर गिर गया। उस समय मकान में किशन का परिवार सोया हुआ था। मकान के टूटने की जब जोर से आवाज हुई तो पूरा परिवार जाग गया और आननफानन घर से बाहर निकले और लोगों को आवाज दी। किशन का बेटा गौरव दूसरे कमरे में सोया था वह मलबे में दब गया आसपास के लोगों ने उसे बाहर निकाला। उसे चोट आई है जिसका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भतरौंजखान में इलाज चल रहा है।
उसके बांये हाथ में चोट आई हैं। किशन का परिवार किसी अन्य के घर में शरण लिए हुए है। पट्टी पटवारी विनोद परगाई ने मौका मुआयना किया। ग्राम प्रधान रेखा पंत और क्षेत्र पंचायत सदस्य गरिमा नैनवाल ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को सहायता प्रदान करने की मांग की है।
