देहरादूनः केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव का रण बीजेपी ने जीत लिया है. बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल ने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी को 5 हजार से अधिक वोटों से यहां बड़ी शिकस्त दी है. जिसके बाद प्रदेशभर में बीजेपी के कार्यकताओं में उत्साह का माहौल है. इस जीत के बाद देहरादून में बीजेपी के कार्यकताओं ने विजय जुलूस निकाला. जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत बीजेपी कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
उत्तराखंड में केदारनाथ उपचुनाव जीतने के बाद भाजपा में जश्न का माहौल है. देहरादून में महानगर कार्यालय से मुख्यालय तक विजय जुलूस निकाला गया. भाजपा मुख्यालय पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने पहुंचकर कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया. भाजपा ने केदारनाथ उपचुनाव में अपने प्रतिनिधि कांग्रेस प्रत्याशी को 5622 मतों से हराकर जीत हासिल की. उपचुनाव में जीत के बाद भाजपा में जश्न का माहौल है.
केदारनाथ उपचुनाव जीत के बाद देहरादून भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर ढोल नगाड़े और एक दूसरे को मिठाई खिलाने का लंबा दौर चला. प्रदेश मुख्यालय पर पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, विधायक विनोद चमोली समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं का साथ जश्न मनाया.