संजय जोशी
नैनीताल की बेटी अपूर्वा साह ने उत्तराखंड का नाम रौशन किया है अपूर्वा साह सेना में लेफ्टिनेंट (जज एडवोकेट जनरल विभाग) बन गयी हैं उन्होंने आज ही ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी चेन्नई से ट्रेनिंग पूरी की और आज ट्रेनिंग पूरी करने के बाद जज बन गयी हैं। ओटीए चेन्नई में आज हुई पासिंग आउट परेड में अपूर्वा साह जूनियर अंडर ऑफिसर थी।
जानकारी के मुताबिक उन्हें पहली पोस्टिंग लेह में मिली हैअपूर्वा साह सेना में जज रैंक हासिल करने वाली उत्तराखण्ड की दूसरी लड़की हैं अपूर्वा साह के पिता अखिलेश साह नैनीताल में वरिष्ठ अधिवक्ता हैं और माँ संगीता साह एक गृहणी हैं । अपूर्वा ने हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट की शिक्षा सेंट मैरी कांवेंट स्कूल नैनीताल से प्राप्त की । एलएलबी देहरादून से की । उनकी इस उपलब्धि पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय पांडे , एड प्रमोद पांडे. एड राजेश रौतेला , विजय वर्मा, पत्रकार संजय जोशी, संजय शर्मा, विमल भट्ट , कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष मोहन नेगी, राजेंद्र जसवाल सहित कई लोगों ने खुशी जाहिर की है।