The Mirror Of Society

अल्मोड़ा में अवैध तरीके से जमीन खरीदने पर एक्टर मनोज वाजपेयी समेत 11 लोगों के खिलाफ कार्रवाई

ByReporter

Nov 14, 2024

अल्मोड़ा : जिले में बाहरी लोगों द्वारा भू-कानून का उल्लंघन कर अवैध तरीके से जमीन खरीदने के मामले में जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई शुरू की है. इस विवाद में बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी का नाम भी सामने आया है. मनोज बाजपेयी ने लमगड़ा क्षेत्र में 15 नाली जमीन मेडिटेशन और योग के उद्देश्य से खरीदी थी. लेकिन भू-कानून के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए प्रशासन ने उन्हें नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.

प्रशासन ने हाल ही में जिले के हवालबाग, लमगड़ा, रानीखेत, सल्ट, स्याल्दे, और द्वाराहाट में अवैध जमीन खरीद के मामलों पर कार्रवाई तेज कर दी है. अब तक 23 मामलों की जांच की गई है, जिनमें से 11 मामलों में नोटिस जारी किए गए हैं. जबकि 5 मामलों में जमीन को जब्त कर राजस्व विभाग के अधीन कर दिया गया है. डीएम आलोक कुमार पांडेय ने कहा कि सभी मामलों की गहन जांच जारी है और संतोषजनक जवाब न मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

भू-कानून की मांग और मुख्यमंत्री की पहल

प्रदेश भर में भू-कानून लागू करने की मांग जोर पकड़ रही है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस संबंध में सभी जिलों के डीएम से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. प्रशासन की जांच में पाया गया है कि पिछले 20 वर्षों में पटना, दिल्ली, हरियाणा, और नोएडा के कई उद्योगपतियों ने बागवानी, ईको टूरिज्म, हेल्थ रिसॉर्ट और चैरिटेबल स्कूल के नाम पर करोड़ों की जमीन खरीदी थी. हालांकि, निर्धारित शर्तों का पालन न करने पर अब प्रशासन ने इन पर कार्रवाई का निर्णय लिया है.

हर्बल प्लांट के नाम पर मूली-गोभी की खेती

प्रशासन की जांच में कुछ ऐसे मामले भी सामने आए हैं, जहां हर्बल प्लांट के नाम पर जमीन खरीदी गई, लेकिन वहां पर मूली और गोभी जैसी सब्जियां उगाकर प्रशासन को गुमराह करने की कोशिश की गई. कई जगहों पर भूमि बंजर पड़ी हुई है, जबकि कुछ ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है.

डीएम का बयान

डीएम आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि जिले में सभी अवैध भूमि खरीद के मामलों की जांच चल रही है. तय शर्तों का पालन न करने वालों के खिलाफ भूमि जब्तीकरण की कार्रवाई भी शुरू की गई है, और संतोषजनक जवाब न मिलने पर कानूनी कदम उठाए जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *