अल्मोड़ा।झाँकर शैम मंदिर में दर्शनों को आये श्रद्धालुओं का वाहन वापस लौटते समय सड़क में पलट गया। जिसमें कुछ श्रद्धालु चोटिल बताये जा रहे हैं। मामला धौलादेवी विकासखंड का है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लमगड़ा के चायखान से श्रद्धालु मिनी बस से झाँकर शैम मंदिर में दर्शनों को आये थे। बताया जा रहा है कि वापसी में इनकी मिनी बस सड़क से पलट गई है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में कुछ यात्रियों को चोटें आई है। खबर पर बने रहें जल्द ही पूरी जानकारी दी जाएगी।
