The Mirror Of Society

अल्मोड़ा के मॉल रोड स्थित रेस्टोरेंट में लगी आग, हज़ारों का हुआ नुकसान

ByReporter

Oct 28, 2022

अल्मोड़ा। नगर के मालरोड स्थित एक रेस्टोरेंट में गुरुवार देर रात अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे रेस्टोरेंट को आगोश में ले लिया। इससे रेस्टोरेंट में रखा हजारों का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पर पहुंची फायर सर्विस की टीम ने आग पर काबू पाया।

गुरुवार देर शाम मालरोड स्थित अपनी रसोई रेस्टोरेंट में रात 12 बजे अचानक आग लग गई। आग की लपटें और उठता धुआं देख वहां हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर सर्विस की टीम ने मोटर फायर इंजन के माध्यम से होजरील और होज पाइप फैलाकर आग को बुझाना शुरू किया। करीब एक घंटे बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई। बताया जा रहा है, कि शॉट सर्किट के चलते रेस्टोरेंट में आग लगी। रेस्टोरेंट स्वामी के अनुसार हजारों का सामान जलकर स्वाहा हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *