अल्मोड़ा। जिले के द्वाराहाट के मल्ली मिरई के तोक भौरा में सोमवार को तेंदुए ने मां बेटे सहित एक अन्य महिला पर हमला कर दिया था। तेंदुए के हमले में उन्हें गंभीर चोट आई थी। मामले में एहतियात बरतते हुए वन विभाग ने आज मौके पर पिंजरा लगा निगरानी बढ़ा दी है। कांबिंग तेज कर दी गई है।
आज यानि मंगलवार को डिप्टी रेंजर मदन मोहन तिवारी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम पिंजरा लेकर पहुंची और घटना स्थल पर रख दिया गया। डिप्टी रेंजर ने बताया कि घायलों की मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। उसके बाद प्रपत्र तैयार कर मुआवजे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
तेंदुए के हमल में घायल गोविंदी देवी और सुमित को अधिक चोट आने के कारण उन्हें सुशीला तिवारी हाॅस्पिटल हल्द्वानी ले जाया गया था। जहां से उपचार के बाद मंगलवार को उन्हें छुट्टी दे दी गई है। जबकि सीएचसी द्वाराहाट में भर्ती पुष्पा देवी भी खतरे से बाहर हैं।
आज पिजरा लगाने वाले वन विभाग की टीम में डिप्टी रेंजर मदन मोहन तिवारी के अतिरिक्त रोशन कुमार, कमल नेगी, महेश चंद्र जोशी, मंजू कबडोला, हिमांशु पंत मौजूद रहे।
