The Mirror Of Society

दुःखद: अल्मोड़ा के इस गांव में एक मासूम को उठा ले गया गुलदार

ByReporter

Nov 24, 2022

अल्मोड़ा। उत्तराखंड के पहाडी जनपदों में गुलदारों का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है। अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी विकासखंड में आज देर सायं गुलदार एक 10 साल के बच्चे को उठा ले गया। बाद में बच्चे का शव बरामद हुआ। इस घटना के बाद पीढ़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अलमोड़ा जिले के भनोली तहसील अंतर्गत नैनी- नैलपड़ गांव के 10 वर्षीय आरव बोरा पुत्र रमेश बोरा पड़ोस में अपने ताऊजी के घर टीवी देखने गया था। टीवी देखने के बाद जैसे ही वह अपने ताऊजी के घर से अपने घर को जा रहा था, इसी दौरान गुलदार ने हमला कर उसे खींच ले गया। ग्रामीणों शोर शराबे के बाद जब उसकी खोजबीन की गई तो, अधखाया शव उन्हें बरामद हुआ है।घटना के बाद जहाँ पीड़ित परिवार में कोहराम मचा है, वही ग्रामीणों में इस घटना के बाद सरकार के खिलाफ आक्रोश का माहौल है।घटना के बाद प्रशासन और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। प्रशासन ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि वन विभाग और प्रशासन कार्यवाही में जुटा हुआ है।
इधर अल्मोड़ा सिविल सोयम के डीएफओ ध्रुव मर्तोलिया ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुँच गयी है। पीढ़ित परिवार को 1 लाख की राहत राशि जारी कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *