अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में बीजेपी के जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी रमेश बहुगुणा को सौंपने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। जिलाध्यक्ष बनने पर उनके घर मे बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इस दौरान रमेश बहुगुणा ने इस जिम्मेदारी के लिए प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह संगठन को और अधिक मजबूत कर आगामी 2024 में पार्टी का परचम लहराने के लिए काम करेंगे।
अल्मोड़ा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने कहा कि वैसे तो , बीजेपी का संगठन पहले से ही मजबूत है, लेकिन इससे भी ज्यादा और संगठन कैसे मजबूत हो इसके लिए वह संगठन के पुराने और उम्र दराज कार्यकर्ताओं के घर घर जाकर उनसे मुलाकात करेंगे, साथ ही जो कार्यकर्ता किसी कारण से निष्क्रिय पड़े हैं, उन्हें फिर से सक्रिय करने का काम किया जाएगा। पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा युवाओं को ज्यादा से ज्यादा पार्टी से जोड़कर संगठन को मजबूती देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि 2024 में पीएम मोदी को मजबूत करते हुए अल्मोड़ा समेत प्रदेश की सभी 5 लोकसभा सीटों पर बीजेपी फिर से अपना विजय परचम लहरायेगी। वही जिलाध्यक्ष बहुगुणा ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश के बाद जल्द ही जिले की नई टीम का गठन किया जायेगा।
