The Mirror Of Society

हल्द्वानी में नियम विरुद्ध वाहन चला रहे चालकों पर पुलिस सख्त, लगातार चैकिंग कर किये जा रहे चालान

ByReporter

Sep 28, 2022

संजय जोशी

हल्द्वानी। यातायात के नियमों का पालन न कर नियमविरुद्ध गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ हल्द्वानी पुलिस सख्ती में उतरी है। यहाँ कोतवाली निरीक्षक हरेंद्र चौधरी के नेतृव में पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई करते हुए ऐसे वाहन चालकों का चालान काटा जा रहा है। पुलिस की इस कार्यवाही की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं।

कोतवाली निरीक्षक हरेन्द्र चौधरी ने बताया कि यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। शाम को रोडवेज बस स्टेशन के समीप पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। हेलमेट का प्रयोग नहीं करने, क्षमता से अधिक सवारी बैठाने, गाड़ी के कागजात पूरे न होने पर चालान की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
बता दें कि शाम को रोडवेज बस स्टेशन के पास चहल पहल का माहौल रहता है। कई दोपहिया वाहन चालक बेतरतीब ढंग से वाहनों को खडा करते हैं, साथ ही तेज रफ्तार , क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर वाहनों को चला रहे हैं। इसे देखते हुए पुलिस निरीक्षक अपनी टीम के साथ पहुंचकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। इससे रोडवेज के आस पास आने जाने वाले यात्रियों व लोगों को आवागमन में सहुलियत हो रही है। कोतवाली निरीक्षक ने कहा कि नियमो का उल्लंघन करने वालों को कतई नहीं बख्शा जायेगा। कई लोग पुलिस के कार्य की तारीफ कर रहे हैं। पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक श्रीमेहता सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *