The Mirror Of Society

यूथ कांग्रेस ने दीपक करगेती की जान को खतरा बताते हुए राज्यपाल को दिया ज्ञापन , मांग की उद्यान निदेशक की हो निष्पक्ष जांच

ByReporter

Sep 27, 2022


रानीखेत। यूथ कांग्रेस ने सामाजिक कार्यकर्ता दीपक करगेती के जान को खतरा बताते हुए संयुक्त मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन दिया है। यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि चौबटिया उद्यान में हुए भ्रष्टाचार को उठाने पर दीपक करगेती पर हमले की आशंका बनी है। ऐसे में उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाय। साथ ही उन्होंने मांग की है कि तत्काल प्रभाव से बवेजा को पद से हटाया जाए और निष्पक्ष जांच

यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों ने दिये ज्ञापन में कहा कि दीपक करगेती जिस तरह रानीखेत चौबटिया में उद्यान में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम में लगा है। जिसके तहत दीपक देहरादून में 13दिन के लिए आमरण अनशन में बैठा था, दीपक के खिलाफ उद्यान निदेशक ने एक महिला द्वारा उत्पीड़न और छेड़छाड़ का झूठा मुकदमा तक लिखवाया और 4 दिन पहले की प्रेस वार्ता में एक अनजान व्यक्ति द्वारा उनसे अभद्रता की गई । ऐसे में आशंका है कि उद्यान निदेशक बवेजा की तरफ से दीपक कारगेती पर जानलेवा हमला भी किया जा सकता है । ऐसे में दीपक कारगेती को सुरक्षा मुहैया कराई जाए । यही नही तत्काल प्रभाव से बवेजा को पद से हटाया जाए और निष्पक्ष जांच की जाय । निदेशक पद का दुरुपयोग कर जांच को प्रभावित कर सकते हैं । कहा कि कोई अप्रिय घटना घटती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
यूथ कांग्रेस का कहना है कि अगर 3 दिन के भीतर निदेशक बवेजा पर कोई कार्यवाही नहीं होती है तो यूथ कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगा। यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियो ने चौबटिया उद्यान में नियुक्तियों व सामान की खरीद की भी जांच की मांग की है।
ज्ञापन देने वालों में विधानसभा महासचिव हिमांशु आर्या, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष भतरौंजखान आंकिता पंत, अंकित रावत, नितिन प्रकाश, नीरज बाल्मीकि, मनोज कोरंगा, नावेद कुरैशी, संजय बिष्ट, दीपक बिष्ट, योगेश फर्त्याल, प्रभात रावत आदि युवा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *