देहरादून। अंकिता हत्याकांड को लेकर उत्तराखंड में भारी आक्रोश का माहौल है। इस स्तिथि में तमाम राजनैतिक व सामाजिक संगठन भी आक्रोशित हैं। उत्तराखंड में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने बिगड़ती कानून व्यवस्था पर गहरी चिन्ता व्यक्त की है। पार्टी की बैठक में निरन्तर बढ़ रहे अपराधों तथा इन अपराधों में सत्तापक्ष एवं प्रभावशाली लोगों की संलिप्तता पर गहरा रोष व्यक्त किया है।
अंकिता हत्याकांड में आखिरकार भाजपा नेता का पुत्र निकला। पार्टी ने अंकिता हत्याकांड काण्ड में लिफ्त दोषियों के खिलाफ कड़ी कड़ी कार्यवाही की मांग की, साथ ही जांच में बिलम्ब के लिए दोषियों के खिलाफ भी कार्यवाही की मांग की है। पार्टी के गांधी ग्राम राज्य कार्यालय में आयोजित बैठक में अंकिता के लिए दो मिनट का मौन रखा गया तथा शोकाकुल परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की गई।इससे पूर्व राज्य में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर गहरा रोष व्यक्त किया गया। इस दौरान पार्टी द्वारा राज्य की भाजपा सरकार से कानून व्यवस्था को ठीक करने की मांग की गयी।
इस मौके पर बैठक की अध्यक्षता सैदुल्लाह ने की तथा संचालन नुरैशा ने किया। बैठक में राज्यसचिव मण्डल की सदस्य जनवादी महिला समिति की उपाध्यक्ष इन्दु नौडियाल ,देहरादून पार्टी सचिव अनन्त आकाश, मोहम्मद रजी,अकरम ,बिन्द्रा मिश्रा ,सऱज देवी, सीमा कण्डारी, शबनम, सीमा अंसारी,अंकिता कण्डारी, सुनीता, अनिल कुमार आदि ने विचार रखे। बैठक में कानून व्यवस्था ,मलिन बस्तियों के नियमितीकरण आदि मुद्दों पर आगामी 28 सितंबर को पार्टी के राज्य सचिवालय पर होने वाले प्रदर्शन में अधिक अधिक संख्या में हिस्सेदारी को लेकर भी अपील की गई।
