The Mirror Of Society

आरएसएस के प्रांत प्रचारक पर लगे आरोपों की सत्यता जांचने में जुटी एसटीएफ

ByReporter

Sep 19, 2022

देहरादून। आरएसएस के प्रांत प्रचारक युद्धवीर यादव के नाम पर हुई वायरल सूची का एसटीएफ ने सत्यापन शुरू कर दिया है। ।वायरल सूची में जिन लोगों और विभागों का नाम शामिल है, उनका विभागवार सत्यापन किया जा रहा है।
बतादें कि आरएसएस के प्रांत प्रचारक युद्धवीर यादव द्वारा साल 2017 से 2022 तक पद का दुरुपयोग कर सरकारी नौकरी लगाने एवं ठेके दिलाए जाने की एक सूची बीते दिनों सोशल मीडिया में वायरल हुई। जिस पर संज्ञान लेकर आरएसएस के प्रांत कार्यवाहक दिनेश सेमवाल ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में तहरीर देकर केस दर्ज कराया है। आरोप लगाया कि यह फर्जी सूची बनाकर उसे वायरल कर आरएसएस की छवि धूमिल की जा रही है। वायरल सूची में कई विभागों और विश्वविद्यालय के नाम शामिल हैं। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि जांच अधिकारी सूची में शामिल विभाग को पत्र देखकर उसमें शामिल लोगों की नौकरी के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं। सोमवार को सचिवालय, दून विवि, स्वाथ्य, आबकारी, खनन आदि विभाग में जांच टीम गई। सत्यापन के जरिए एसटीएफ सूची की सत्यता की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *