The Mirror Of Society

चम्पावत में अब स्वास्थ्य अधिकारी हुए लापता, खोज में जुटी है पुलिस

ByReporter

Sep 18, 2022

चंपावत। जिले में एक के बाद एक अधिकारी अचानक से लापता हो रहे हैं। पहले चंपावत के सदर एसडीएम अचानक लापता हो गए थे, हालांकि दो दिन बाद वह लौट अाए थे। मगर अब जिले के टनकपुर के उचौलीगोठ में तैनात एक स्वास्थ्य अधिकारी ड्यूटी करते- करते लापता हो गए हैं। टनकपुर पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
मामला तीन दिन पहले का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, टनकपुर के उचौलीगोठ कम्यूनिटी हेल्थेनस सेंटर में तैनात सीएचओ यानी कम्यूनिटी हेल्थ आफिसर 32 वर्षीय संजय शर्मा पुत्र जगवीर शर्मा 15 सिंतबर को ड्यूटी के दौरान ही रहस्यमयी तरीके से कहीं लापता हो गए। तब से तीन दिन बीत गए, मगर उनका पता नहीं चल सका है। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि 32 वर्षीय संजय शर्मा पुत्र जगवीर शर्मा निवासी विष्णुपुरी कालोनी डयूटी के लिए अपने घर से उचौलीगोठ हेल्थनेश सेंटर गए थे, जहां उन्होंने अपनी बाइक खड़ी कर चाबी कार्यालय में रखी और किसी को बिना बताए गायब हो गए। बताया कि उस दिन उन्होंने शाम को टनकपुर के पीएनबी एटीएम से 11 हजार रुपये की धनराशि भी निकाली।
कोतवाल ने बताया कि सीएचओ की खोजबीन के लिए पुलिस टीम तैनात कर नंबर सर्विलांस में लगा दिया गया है। बताया कि फिलहाल उनका मोबाइल बंद आ रहा है। उचौलीगोठ के ग्रामीणों का कहना है कि संजय को ई-रिक्शे से टनकपुर की ओर आते देखा गया था। बताया जा रहा है कि वह कुछ समय से परेशान चल रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *