The Mirror Of Society

कुट्टू का आटा खाने से देहरादून में 100 से अधिक लोगों की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

ByReporter

Mar 31, 2025

नवरात्रियों में कुट्टू का आटा खाने से देहरादून में 100 से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें दून हॉस्पिटल और कोरोनेशनल हास्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। यह सभी देहरादून के विकासनगर, पटेलनगर के आसपास के ग्रामीण लोग हैं। जिन्होंने नवरात्रि के व्रत पर कट्टू के आटे का सेवन किया था और उनकी तबीयत बिगड़ गई। आनन फानन में इनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत और स्वास्थ्य सचिव आर राजेश ने अस्पताल पहुंचकर बीमार लोगों का हालचाल जाना. वहीं देहरादून पुलिस ने मामले को देखते हुए कट्टू के आटे का सेवन न करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *