The Mirror Of Society

पूर्व सीएम हरीश रावत के नजदीकी राजीव जैन के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

ByReporter

Dec 17, 2024 #ed, #ED raid, #rajiv jain

देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत Ex cm Harish Rawat के ओएसडी रहे कांग्रेस नेता राजीव जैन के देहरादून के आवासीय एवं व्यावसायिक ठिकानों पर आज मंगलवार की सुबह सवेरे ईडी (enforcement directorate) के अधिकारियों की टीम ने छापा मारा. ईडी के अधिकारियों के साथ सीआईएसएफ के जवान भी पहुंचे हैं I राजीव जैन प्रॉपर्टी के कारोबार में एक बड़ा नाम है. प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने कई दस्तावेज भी अपने कब्जे में लेकर जांच कर रहे हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की टीम ने देहरादून स्थित उनके आवास ब्राह्मण वाला में सुबह सवेरे छापेमारी की . उनके साथ सीआईएसएफ के जवान भी मौजूद हैं . करीब दर्जन भर गाड़ियों में ईडी के अधिकारी और सीआईएसएफ के जवान जैन के आवास पर पहुंचे थे . बताया जा रहा है कि उनके दिल्ली आवास और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर भी छापेमारी की गई हैI सुबह सवेरे उनके देहरादून आवास पर करीब दर्जन पर गाड़ियां अफसर की पहुंची और जांच की जा रही है.

कांग्रेस नेता और प्रॉपर्टी डीलर राजीव जैन के ठिकानों से प्रॉपर्टी के कागजात एवं कुछ नगदी भी बरामद होने की संभावनाएं जताई जा रही है . ईडी की टीम धन शोधन के पहलू पर भी जांच करेगी, ऐसी संभावना जताई जा रही है. हालांकि खबर लिखे जाने तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया था, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नजदीकी और कांग्रेस नेता राजीव जैन के ठिकानों पर इस छापेमारी से राजनीतिक गलियारे में भी चर्चाएं हो रही हैं. खबर लिखे जाने तक दिल्ली से देहरादून तक छापेमारी में जांच जारी है .

आपको बता दें कि राजीव जैन उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री के ओएसडी रहे हैं और उनके मुख्यमंत्री बनने से पहले भी नजदीकी रहे हैं . हालांकि बताया जा रहा है कि राजीव जैन पिछले कुछ समय से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ कम ही देखे जा रहे हैं .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *