The Mirror Of Society

क्षेत्रीय इकाईयां हाई अलर्ट मोड में करें काम….यूपीसीएल के एमडी ने अधिकारियों को दिए ये सख्त निर्देश, पढ़ें पूरी खबर

 

देहरादून : शीतलकाल में विद्युत प्रक्रिया बाधित न हो, बिजली स्थिति सामान्य बनी रहे इसको लेकर हाई अलर्ट मोड में काम करें. साथ ही राजस्व की भी शतप्रतिशत वसूली की जाए. जिसको लेकर शिविर लगाए जाएं. लंबे समय से बिल न भरने वालों के खिलाफ नोटिस जारी कर, उन्हें बिल भरने के लिए सूचित किया जाए. यह सब  निर्देश दिए गए हैं  यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक की तरफ से. उन्होंने  क्षेत्रवार सभी इकाइयों को यह निर्देशित किया गया है.

यूपीसीएल एमडी ने राजस्व प्राप्ति और परिचालन को लेकर दिए हैं ये निर्देश

1. शीतकाल के दौरान विद्युत आपूर्ति की स्थिति सामान्य बनी रहे, इसके लिए सभी क्षेत्रीय इकाईयों को हाई अलर्ट मोड में कार्य करने करने के निर्देश दिए हैं.
2. खंडवार सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने-अपने क्षेत्र के वितरण परिवर्तकों की दक्षता में बढ़ोत्तरी कर उनकी क्षति दर 04 प्रतिशत से कम करें.

3. खंडवार सभी अधिकारियों को राजस्व लक्ष्यों के सापेक्ष शतप्रतिशत वसूली तथा सभी उपखंडों में मेगा कैम्प/शिविर लगाने व उसका प्रचार प्रसार करें.
4. सभी खण्डों में बकाया बिलों के वसूली के लिए संयोजनों के खिलाफ नोटिस जारी करने एवं पिछले बकाया की भी वसूली की जाय.
5. अधिक बकाया धनराशि के उपभोक्ता की पहचान कर उन्हें फोन के माध्यम से भी सूचित कर बिल जमा करने के लिए प्रेरित किया जाय. ताकि उनका बिजली न कट सके.

6. सभी अधिकारी दूर दराजों के इलाकों तथा पर्वतीय क्षेत्रों में बिलिंग दक्षता में बढ़ोत्तरी के लिए मीटर रीडिंग पर विशेष जोर दें.
7. सभी अधिकारियों को निर्देषित किया गया कि वह अपने-अपने क्षेत्र में यदि विद्युत भार बढ़ाने की आवश्यकता हो तो इसका लाभ उपभोक्ताओं को दिलाएं.
8. सभी मुख्य अभियन्ताओं को निदेर्शित किया गया कि वह सप्ताह में कम से कम दो बार अपने अधीनस्थ अवर अभियन्ता तक के अधिकारियों के साथ बैठककर परिचालन संबंधित बिन्दुओं पर ध्यान दें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *