The Mirror Of Society

अल्मोड़ा नगर की समस्याओं को लेकर ग्रीन हिल्स ट्रस्ट पहुंच रहा घर-घर, लोगों में भारी उत्साह

ByReporter

Dec 6, 2024 #almora news, #UPCL

 

अल्मोड़ा: ग्रीन हिल्स ट्रस्ट की स्वछता संकल्प यात्रा जारी है. इस यात्रा को लेकर अल्मोड़ा की जनता में काफी उत्साह देखा जा रहा है. इसके तहत हर घर पहुंचकर लोगों से संवाद किया जा रहा है साथ ही उनकी समस्याओं पर भी बात की जा रही है. जिसमें बड़ी संख्या में लोग भागीदारी कर रहे हैं.

आज यह यात्रा लक्ष्मेश्वर वार्ड के जाखन देवी मंदिर से प्रारंभ की गई. जिसके बाद यह यात्रा जाखन देवी मंदिर के आसपास के मोहल्लों कपिना एवं जाखन देवी में पहुंची. जहां घर-घर जाकर सभी लोगों से उनके क्षेत्र से सम्बंधित समस्याओं जिनमें कूड़े के निस्तारण से लेकर आवारा पशुओं की समस्या उनके क्षेत्र में नशे तथा अन्य समस्याओं के सबंध में बात की गई. इस चर्चा में वहां के स्थानीय लोगों ने काफी उत्साह पूर्वक भाग लिया तथा समस्याओ के निराकरण के संबंध में की गई चर्चा में सभी लोगों ने समस्याओं के निराकरण के लिए सुझाव भी दिए.

इस दौरान डा. वसुधा पंत ने कहा कि इस यात्रा का आयोजन 18 नवंबर से इसी उद्देश्य से किया जा रहा कि हर वार्ड के लोगों की समस्याओं को जाना जा सके साथ ही इन समस्याओं के समाधान के लिए उनके पास कोई सुझाव हों. लोगों की इन सभी समस्याओं को नोट किया जा रहा है. ताकि आने वाले समय में गठित होने वाली नगर निगम बोर्ड को इन समस्याओं और स्थानीय निवासियों के द्वारा दिए गए सुझावों से अवगत कराया जा सके. घर घर की जा रही चर्चा में न केवल समस्याओं पर बात की जा रही है. बल्कि लोगों को अपने शहर के प्रति कर्तव्यों के लिए भी अवगत कराया जा रहा है. जिससे आने वाले समय में अल्मोड़ा शहर को संवारा जा सके.

वहीं उन्होंने यात्रा के समस्त सहभागियों का अभार जताते हुए कहा कि यह यात्रा कल यानि शनिवार को लक्ष्मेश्वर वार्ड में गैस से शुरू की जाएगी. सभी स्थानीय लोगों से अनुरोध है कि अल्मोड़ा शहर की साफ स्वच्छ छवि बनाने के लिए अपनी भागीदारी करें.

आज की इस यात्रा में श्रीमती ज्योति पन्त, डॉ जे सी दुर्गापाल, जीवन वर्मा, कृष्ण कुमार, दीपक भंडारी, सागर टम्टा, रोहित पांडे, रोहित पंत, आदि मौजूद रहे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *