The Mirror Of Society

ग्रीन हिल्स ट्रस्ट की यात्रा जारी, हर घर पहुंचकर नोट की जा रहीं लोगों की समस्याएं, ऐसे होगा समाधान

संबोधित करतीं डा. वसुधा पंत

अल्मोड़ा: ग्रीन हिल्स ट्रस्ट की स्वच्छता संकल्प यात्रा जारी है. अब यह यात्रा विवेकानंदपुरी वार्ड में पहुंची है. जहां थपलिया, तिलकपुर, खोल्टा होते हुए आज चंपा नौला मोहल्ले तक पहुंची. इस दौरान हर घर पहुंचकर लोगों से संवाद किया गया, साथ ही स्वच्छता लेकर उन्हें जागरूक करने के आलावा उनकी समस्याओं पर भी संवाद किया गया. इस दौरान समस्याओं पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है.
विवेकानंदपुरी वार्ड में पहुंची इस यात्रा ने मोहल्ले के कई लोगों से बातचीत की. इस दौरान उनकी समस्याओं पर बातचीत हुई, जिनमें खासतौर पर कूड़े के निस्तारण, नशा और आवारा पशुओं पर विस्तृत तरीके से बातचीत की गई. इस मौके पर  स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखा गया.  लोगों ने समस्याओं के समाधान भी दिए.  इसके अलावा  सोमवार को अल्मोड़ा इंटर कॉलेज में  डा. वसुधा पन्त और डा. दुर्गापाल ने छात्रों को भी संबोधित किया.

वहीं इस यात्रा को लेकर डा. वसुधा पंत ने बताया कि यह यात्रा विगत 18 नवंबर से जारी की गई है. इस यात्रा के तहत नगर के हर वार्ड में पहुंचकर घर-घर लोगों से संवाद किया जा रहा है और लोगों की समस्याएं नोट की जा रही हैं. इसका मकसद यह है कि आने वाले नगर निगम बोर्ड के समक्ष लोगों की समस्याओं और उनके सुझावों को रखा जाए. इस तरह की हर घर में की जा रही चर्चा से न केवल समस्याओं पर बात की जा रही, बल्कि लोगों को अपने शहर के लिए कर्तव्यों को लेकर भी जागरूक किया जा रहा है. जिससे आने वाले समय में अल्मोड़ा की बेहतर छवि को सामने लाया जा सके.

आज की इस यात्रा में डा. वसुधा पंत, श्रीमती मंजू पन्त, श्रीमती ज्योति पन्त, रितिका जोशी, जीवन बर्मा जी, देवेश पांडे, दीपक भंडारी, रोहित पांडे, विनायक पन्त, रोहित पंत, आदि उपस्तिथ रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *