The Mirror Of Society

यूपीसीएल की बड़ी उपलब्धि, भारत सरकार से मिला सर्टिफिकेट ऑफ एप्रिसिएशन

देहरादून: उत्तराखंड ऊर्जा निगम को बड़ी उपलब्घि हासिल हुई है. बेहतर वित्तीय प्रबंधन के लिए यूपीसीएल को भारत सरकार ने सराहा है. बकायदा वित्त मंत्रालय भारत सरकार ने यूपीसीएल को सर्टिफिकेट ऑफ एप्रिसियेशन से नवाजा है. यह अवॉर्ड जीएसटी दिवस के अवसर पर प्रदान किया किया गया है.

यूपीसीएल के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केे निर्णायक नेतृत्व एवं मार्गदर्शन से विगत सालों में यूपीसीएल के कार्यों तथा विभिन्न क्षेत्रों में हुई अभूतपूर्व प्रगति के लिये समय-समय पर भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा सराहना की गई है. इसी क्रम में यूपीसीएल द्वारा विगत सालों में प्रबन्ध निदेशक के प्रयासों से वित्तीय मानकों में भी उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल की हैं. विगत तीन वित्तीय वर्ष (2021-22, 2022-23 एवं 2023-24) में यूपीसीएल को वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा “सर्टिफिकेट ऑफ एप्रिसियेशन से नवाजा गया है.
यूपीसीएल को केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जीएसटी दिवस के अवसर पर सर्टिफिकेट ऑफ एप्रिसियेशन द्वारा पुरस्कृत किया गया है. सीबीआईसी द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में उपाकालि को मासिक एवं वार्षिक जीएसटी संबंधी वैधानिक दायित्वों का तय समय पर अनुपालन करने के फलस्वरूप मजबूत राष्ट्र के निर्माण में योगदान के लिये यह पुरस्कार प्रदान किया गया है.
प्रबन्ध निदेशक यूपीसीएल अनिल कुमार ने बताया कि यह पुरस्कार ऊर्जा निगम के साथ ही उत्तराखण्ड के लिये भी गर्व का विषय है. हाल ही में यूपीसीएल के विगत वर्ष में वित्तीय क्षेत्र में हुई अभूतपूर्व प्रगति का निदेशक मंडल की बैठक में भी सराहना की गई. जिसमें बिलिंग दक्षता एवं संग्रहण दक्षता में हुये सुधार एवं एटीएंडसी हानियों को कम किये जाने के लिए यूपीसीएल के प्रयासों तथा ACS-ARR अन्तर को कम करने के लिये यूपीसीएल द्वारा उठाये गये महत्वपूर्ण कदमों समेत कई अन्य कामों के लिये प्रशंसा की गई. वित्तीय क्षेत्र में यूपीसीएल द्वारा इनोवेटिव पावर पर्चेज स्ट्रेटजी अपनाते हुए वित्तीय वर्ष 2023-24 में वित्तीय वर्ष 2022-23 के सापेक्ष रिकार्ड 22 प्रतिशत कम रेट पर शार्ट टर्म मार्केट से सस्ती बिजली प्राप्त की गई. जिससे ओवरऑल पावर पर्चेज रेट में भी लगभग 3 प्रतिशत की गिरावट आई है. प्रबन्ध निदेशक यूपीसीएल द्वारा अवगत कराया गया कि यह सभी उपलब्धियां मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन और मुख्य सचिव एवं अध्यक्षा यूपीसीएल के साथ ही सचिव (ऊर्जा) जी के निर्देशों एवं प्रयासों से ही संभव हो पाया है. आने वाले समय में भी यूपीसीएल विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति कर राज्य एवं देश के विकास में  अहम भूमिका निभायेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *