अल्मोड़ा: ग्रीन हिल्स ट्रस्ट स्वच्छता यात्रा जारी है. इस यात्रा के माध्यम से अल्मोड़ा नगर के हर वार्ड में जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है. साथ ही उनकी समस्याओं पर भी चर्चा की जा रही है. अब यह यात्रा दुगाखोला वार्ड पहुंची है. आज इस वार्ड के करबला तिराहे से दुगालखोला माता के मंदिर तक यह यात्रा पहुंची. इस दौरान घर-घर जाकर लोगों से संवाद किया गया. साथ ही उनके क्षेत्र में कूड़े के निस्तारण से लेकर आवारा पशुओं की समस्याओं के संबंध में चर्चा की गई.
इस दौरान डा. वसुधा पंत ने कहा कि हम इस यात्रा के समस्त सहभागियों के वह बहुत बहुत आभारी हैं. यह यात्रा कल भी दुगालखोला में ताम्र नगरी एवं कैंट के निचले क्षेत्र में जारी रहेगी. यात्रा का प्रारंभ दुगालखोला के पानी पार्क से की जाएगी. आप सबसे अनुरोध है कि अल्मोड़ा की स्वच्छ छवि बनाने के लिए अधिकाधिक संख्या में प्रतिभाग करें.
इस मौके के पर स्थानीय निवासियों ने काफी उत्साह पूर्वक भाग लिया तथा समस्याओ के निराकरण के सम्बन्ध में की गई चर्चा में अपने सुझाव भी दिए. इस यात्रा में डा. वसुधा पंत, श्रीमती मंजू पन्त, रोहित पांडे, मनोज गुप्ता, सागर टमटा, रवि बिरौडिया, भूपेंद्र वल्दिया, संजय अधिकारी, रोहित पंत, आदि उपस्थित रहे.