अल्मोड़ाः ग्रीन हिल्स ट्रस्ट की स्वच्छता संकल्प यात्रा अल्मोड़ा नगर में जारी है. इसी क्रम में आज यह यात्रा नगर के रामशिला वार्ड के डुबकिया और नयालखोला मोहल्ले पहुंची. यहां पहुंचकर लोगों से संवाद किया और उन्हें स्वच्छता का संदेश दिया गया . वहीं उनकी समस्याओं पर भी चर्चा की गई.
इस दौरान ग्रीन हिल्स ट्रस्ट ने लोगों से कूड़े के निस्तारण से लेकर आवारा पशुओं की समस्याओं समेत कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की. इस संवाद कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने काफी उत्साह दिखाते हुए प्रतिभाग किया. साथ ही स्थानीय लोगों ने समस्याओं के समाधान के लिए भी अपने सुझाव दिए.
इस दौरान डा. वसुधा पंत ने कहा कि यह यात्रा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए शुरू हुई है. इस दौरान लोगों की समस्याओं पर भी चर्चा की जा रही है. कई लोग अपनी समस्याओं को उजागर कर रहे हैं. साथ ही इसके समाधान पर भी चर्चा की जा रही है. लोगों में इस यात्रा को काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. साथ ही उन्होंने यात्रा के समस्त सहभागियों व संवादकर्ताओं का भी आभार व्यक्त किया.
आज की इस यात्रा में डा. वसुधा पंत, श्रीमती मंजू जोशी, रवि बिरौडिया, रोहित पांडे, दीपांशु त्रिपाठी, भूपेंद्र वल्दिया, संजय अधिकारी, रोहित पंत, आदि उपस्तिथ रहे.