The Mirror Of Society

रानीखेत में हजरत कालू सैयद बाबा की मजार पर उर्स जारी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने चादर चढ़ाई

ByReporter

May 25, 2023

संजय जोशी

रानीखेत । कौमी एकता का प्रतीक उर्स कालू सैयद बाबा की मजार पर जारी है। बाबा की मजार पर कुरान पाठ किया गया। तकरीर प्रवचन भी किये गये। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा तथा महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने भी मजार पहुंचकर नगर वासियों की ओर से गाजे बाजे के साथ सामूहिक चादर चढ़ाई। चादर चढाने के दौरान लोगों की भीड लगी रही। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने जायरीनों को लंगर बांटा। उर्स में जायरीनों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। उर्स परिसर में देर रात तक कब्बाल अपनी प्रस्तुतियां दे रहे हैं। मजार के आसपास दुकानें सजाई गई हैं। जिनमें लोग खरीददारी कर रहे हैं। मैदान में बच्चों के लिए झूले आदि लगाये गये है। देर रात तक मजार के आस पास चहल पहल का माहौल है। उर्स प्रबंधक मौहम्मद मोहसिन ने मजार पर देश में अमन चैन की दुआ की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *