अल्मोड़ा। नगर के कसार देवी में जंगल की आग एक रिसॉर्ट तक जा पहुंची। देखते ही देखते आग ने रिसॉर्ट के रेस्टोरेंट को अपनी चपेट में ले लिया। कुछ ही देर में पूरा रेस्टोरेंट आग की लपटों से घिर गया। रेस्टोरेंट का अधिकांश हिस्सा जलकर राख हो गया। वही रिसोर्ट के कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई। घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
इस घटना से रिसॉर्ट स्वामी को भारी नुकसान हुआ है।बताया जा रहा है कि इस रिसॉर्ट में दिल्ली , मुम्बई, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों के 25 से ज्यादा पर्यटक ठहरे हुए थे।
आनन-फानन में होटल के कर्मचारियों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर सर्विस की टीम ने बमुश्किल रिसोर्ट में लगी आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक रेस्टोरेंट का आधा हिस्सा छत समेत जलकर राख हो गया। गनिमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। समय रहते वहां मौजूद पर्यटक और कर्मचारी वहां से बाहर निकल गए थे।