संजय जोशी
हल्द्वानी । यहां नगर के प्राचीन शिव मंदिर मुखानी चौराहा तथा ब्राह्मण उत्थान सभा द्वारा देवी मंदिर मुखानी में खिचड़ी भंडारे का आयोजन किया गया। खिचडी भंडारे में बड़ी संख्या में लोगों ने खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया।

बता दें कि खिचड़ी वितरण का कार्य स्वयंसेवकों ने किया। मुखानी चौराहे में खिचड़ी लेने के लिए लोगों की कतारें लगी रही ।

बारी -बारी से लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर के पुजारी हरीश जोशी और दीप जोशी ने बताया कि प्राचीन शिव मंदिर समिति के सहयोग से प्रतिवर्ष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है । उधर ब्राहमण उत्थान समिति द्वारा भी खिचड़ी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा, प्रदेश महामंत्री गोविन्द बल्लभ पांडे . संरक्षक हरीश पांडे , सुशीला तिवारी, निशा वैला, दीप्ति तिवारी, रुपेन् नागर . संजयजी आदि मौजूद रहे। मंत्री सरिता तिवारी ने बताया कि प्रतिवर्ष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। खिचड़ी वितरण के बाद बाहमण उत्थान मंच के कार्यक्रमों पर चर्चा की गई।