The Mirror Of Society

केदारनाथ उपचुनाव को लेकर 7 पोलिंग पार्टियां रवाना, इन दूरस्थ मतदान केंद्रों तक पहुंचने में छूट जाते हैं पसीने

ByReporter

Nov 18, 2024

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर 20 नवंबर को मतदान होगा. जबकि, 23 नवंबर को परिणाम घोषित होगा. ऐसे में मतदान कराने को लेकर दूरस्थ क्षेत्र की 7 पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई है. इन पोलिंग पार्टियों को अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान से जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहवार की देखरेख में उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया. उन्होंने सभी कार्मिकों से निर्वाचन प्रक्रिया को आपसी समन्वय और निष्पक्ष ढंग से संपादित कराने को कहा.

केदारनाथ विधानसभा में सबसे दूरस्थ मतदान केंद्र है गौंडार: केदारनाथ रिटर्निंग अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्र की 7 पोलिंग पार्टियां जिला निर्वाचन अधिकारी की देखरेख में रवाना हो चुकी हैं. जबकि, 166 पोलिंग पार्टियां कल अपने गंतव्य के लिए रवाना होंगी. उन्होंने कहा कि सबसे पैदल दूरी वाला मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक विद्यालय गौंडार है, जिसकी सड़क मार्ग से पैदल दूरी 6 किमी है. इसके बाद राजकीय प्राथमिक विद्यालय तोषी, जिसकी सड़क मार्ग से पैदल दूरी 5 किमी है.

इन मतदान केंद्रों तक पहुंचने में भी छूट जाते हैं पसीने: राजकीय प्राथमिक विद्यालय चिलौंड और राजकीय प्राथमिक विद्यालय ब्यूंखी जिसकी सड़क मार्ग से पैदल दूरी 4 किमी है. जबकि, राजकीय प्राथमिक विद्यालय जग्गी बगवान, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेडूला, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुणजेठी की सड़क मार्ग से पैदल दूरी 3 किमी है. जहां के सात पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *