कुमाऊं मंडल के नैनीताल जिले में सोमवार सुबह एक हादसा हो गया। स्कूली बच्चों को लेकर जा रही बस का टायर फट गया। बस अनियंत्रित होकर एक दुकान में जा घुसी।

हादसे में बच्चे और कर्मचारी चोटिल हुए हैं। हादसा चोरगलिया में हुआ। जिस वक्त हादसा हुआ। उस वक्त बस में 20 बच्चे सवार थे। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया।