लापता सेना अस्पताल के कर्मचारी का शव रानीझील के पास गधेरे में मिला
रानीखेत : बीते दिनों से लापता चल रहे सेना अस्पताल के कर्मचारी का शव यहां रानीझील के समीप किड्स पार्क के नीचे गधेरे में संदिग्ध हालात में मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया है।

बता दें कि यहां सेना अस्पताल में कार्यरत 38 वर्षीय दीवान सिंह अधिकारी ग्राम क्वैराला तोक दमतोला पोस्ट आफिस मजखाली 29अप्रैल से लापता था। जिसकी प्राथमिकी मृतक के परिजनों ने पुलिस में दर्ज कराई थी, दीवान सिंह का शव यहां गधेरे से बरामद हुआ।मौत का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।