संजय जोशी
रानीखेत। नगर में पिछले दो माह से चोरों के हौंसले बुलंद हैं। नैनीताल बैंक और सदर बाजार डाक घर के ताले तोड़ने के बाद अब मंगलवार चोरों ने एसडीएफसी बैंक के एटीएम का शटर तोड़ कर एटीएम मशीन तोड़ने की नाकाम कोशिश की।
पिछले माह 22 मार्च को स्थानीय नैनीताल बैंक की शाखा में चोरों ने गैस कटर से आठ ताले काटकर चोरी का प्रयास किया था हालांकि चोर मुख्य तिजोरी काटने में नाकाम रहे थे। कुछ दिन पहले चोरों ने सदर बाजार डाकघर के पिछले दरवाजे के ताले तोड़कर भीतर प्रवेश किया था और कैश खंगालने के प्रयास में दस्तावेज अस्त व्यस्त कर दिए। डाक घर में कैश मौजूद न होने से चोर खाली हाथ रहे।आज मंगलवार चोरों ने यहां एसडीएफसी बैंक के एटीएम का शटर तोड़कर भीतर एटीएम मशीन तोड़ने का नाकाम प्रयास किया।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसएसआई सुनील बिष्ट ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस घटना की तहक़ीकात में जुटी है। इधर , व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने और सिलसिलेवार हो रही चोरियों का खुलासा करने की मांग की है। इस संबंध में व्यापार मंडल पदाधिकारियो ने प्रशासन को ज्ञापन देकर शीघ्र ही घटनाओं के पर्दाफाश करने की मांग की है। पदाधिकारियो ने कहा कि यदि चोरों को समय रहते नही पकड़ा गया तो आंदोलन किया जायेगा ।